Monday, January 28, 2019

भारत 7 विकेट से जीता, न्यूजीलैंड में 10 साल बाद सीरीज अपने नाम की

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान शाह ने कहा, "मोदी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) पर अपने वादे को एक साल में ही पूरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों को ओआरओपी दिया। कांग्रेस ने भी ओआरओपी दिया, लेकिन उन्होंने यह ओनली राहुल-ओनली प्रियंका को दिया।"

देश को मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार चाहिए: शाह
शाह ने कहा, "मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की प्राथमिकता रही है कि देश की रक्षा में लगे जवानों और उनके परिवारों के हितों की रक्षा कर सके। ओआरओपी को लेकर दोनों पार्टियों में साफ अंतर दिखता है। हमारा वन रैंक वन पेंशन जवानों और उनके परिवार के लिए है, कांग्रेस का वन रैंक वन पेंशन सिर्फ गांधी और वाड्रा परिवार के लिए।"

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "राहुल गांधी जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने वालों की पीठ थपथपाने जाते हैं। राहुल बाबा मेरे नेता (मोदी) को जितनी गाली देनी है दे दो। लेकिन कान खोल कर सुनलो अगर भारत माता के टुकड़े करने की बात की तो सरकार किसी को नहीं छोड़ेगी। ऐसे लोगों की जगह जेल में है।"

शाह ने कहा- देश की जनता को मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार चाहिए। ना कि विपक्ष की मजबूर सरकार। उन्होंने कहा, "देश को एक ऐसी सरकार चाहिए जिसको एक लीडर चलाए, देश को ऐसी सरकार नहीं चाहिए, जिसको कोई डीलर चलाए।"

नेशनल हेराल्ड मामले का जिक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने राहुल पर तंज किया, "जो लोग 650 करोड़ रुपए की चोरी के मामले में जमानत पर घूम रहे हैं, वे मोदी पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।"

सर्जिकल स्ट्राइल के थीम पर बनी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक लगातार सुर्खियां बटोरी रही है. देशभक्ति से लबरेज ये फिल्म युवाओं को लगातार पसंद आ रही है. यही नहीं, राजनीतिक गलियारों में भी ये फिल्म नेताओं की पसंदीदा बन रही है. पीएम मोदी कलाकारों से मुलाकात के दौरान इस फिल्म का डॉयलॉग बोल चुके हैं. अब केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के लोगों के लिए इस फिल्म को दिखाने की व्यवस्था की है. अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है. केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में लगातार सक्रिय हैं.

गणतंत्र दिवस की शाम को अमेठी में स्मृति ईरानी ने तकनीक के माध्यम से लोगों के लिए उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म दिखाने का इंतजाम कराया. शहर में कई जगहों पर मोबाइल डिजिटल थिएटर के माध्यम से इस फिल्म की स्क्रीनिंग कराई गई.इसकी जानकारी देते हुए अमेठी बीजेपी ने ट्वीट किया, "देश के वीर बहादुर जवानों के पराक्रम व शौर्य को दर्शाने वाली फिल्म आज  गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अमेठी लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री स्मृति जी की प्रेरणा से मोबाइल डिजिटल मूवी थिएटर के माध्यम से दिखाई जा रही है,  गौरवशाली क्षण."

केन्द्रीय मंत्री ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा, " बड़ी गर्व के साथ आज पूरे अमेठी में यूरी सर्जिकल स्ट्राइक दिखाई जा रही है, इसके लिए गणतंत्र दिवस से बेहतर मौका क्या हो सकता था. जय हिन्द की सेना."
फिल्म शुरू होने से पहले स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता के साथ वीडियो संवाद भी किया. स्मृति ईरानी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के मौके पर पूरे परिवार के साथ बैठकर इस फिल्म को देखने से अच्छा क्या हो सकता था, इसी अभिलाषा के साथ वह लोगों के दरवाजे तक ये फिल्म लेकर आई हैं.

स्मृति ईरानी ने कहा कि नौजवान ये फिल्म देखकर भारतीय सेना के शौर्य से वाकिफ होंगे. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखकर लोगों को पता चलेगा कि मां भारती के सपूत कैसे अपने घर-बार त्यागकर अपने प्राणों की आहूति देते हैं. स्मृति ने कहा कि भारत की जल, थल और वायु सेना को अमेठी की जनता अपना सलाम कहती है. स्मृति ईरानी ने कहा कि इस फिल्म के एक्टर विकी कौशल ने भी अमेठी के लोगों के लिए संदेश दिए हैं. बता दें कि स्मृति ईरानी पहले भी इस फिल्म की तारीफ कर चुकी हैं. 12 जनवरी को उन्होंने ट्वीट कर इस फिल्म की तारीफ की थी. पाकिस्तान में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी ये फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हुई थी.

Thursday, January 17, 2019

मेलबर्न में भारत ने जीता टॉस, गेंदबाज़ी चुनी

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आख़िरी मैच में बारिश के चलते खेल बाधित हुआ है.

इससे पहले भारत ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.

मैच का लाइव स्कोर कार्ड यहां देख सकते हैं.

मेलबर्न वनडे के लिए टीम इंडिया इस तरह से है- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी और युजवेंद्र चहल.

वहीं , ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैदान में कप्‍तान एरॉन फिंच, एलेक्‍स कैरी, उस्‍मान ख्‍वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस स्‍टोइनिस, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, जे. रिचर्डसन, पीटर सिडल, एडम जाम्‍पा और बिली स्‍टेनलेक शामिल हैं.

इससे पहले भारत ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सिरीज़ में 1-1 की बराबरी हासिल की है. ऐसे में ये मैच सिरीज़ के लिए निर्णायक साबित होगा.

एडिलेड में कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकले 104 रनों ने जीत में अहम भूमिका निभाई. यह एक दिवसीय क्रिकेट में उनका 39वां शतक था. पहले मैच में उनके बल्ले से केवल तीन रन निकले थे.

इससे पहले सिरीज़ के पहले वनडे मुक़ाबले में रोहित शर्मा के शतक के बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

मैंने अपने भाई के घर से चाबियां चुराईं और दुकान पर जाकर उनके जैसी नक़ली चाबियां बनवा लीं. जब घरवाले सो रहे थे तो मैंने चुपके से घर से निकलकर ये सब काम किया.

ये बहुत जोख़िम भरा था क्योंकि अगर मैं पकड़ी जाती तो मेरे साथ बहुत बुरा हो सकता था.

अब मेरे पास चाबियां थीं तो मैंने अपना और बहन का पासपोर्ट निकाल लिया और जब मेरे पिता सो रहे थे तो उनका फोन ले लिया.

इसके ज़रिए मैंने गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर उनके अकाउंट में लॉगइन किया और उनके पंजीकृत नंबर को बदलकर अपना नंबर डाल दिया.

एक रात जब सब लोग सो रहे थे तो हम दोनों किसी तरह भाग गए. उस वक़्त हम दोनों बहुत तनाव में थे.

हम ड्राइव नहीं कर सकते थे इसलिए हमने टैक्सी मंगवाई. अच्छी बात ये थी सभी टैक्सी ड्राइवर विदेशों से हैं इसलिए उन्हें हमें अकेले जाता देख हैरानी नहीं हुई.

हम रियाद के पास किंग ख़ालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए निकले. उस वक़्त अगर किसी को भी पता चल जाता कि हम क्या कर रहे हैं तो हमारी हत्या तक हो सकती थी.

जब मैं कॉलेज के आख़िरी साल में थी तब से मैं एक अस्पताल में काम कर रही हूं. मैंने इतने पैसे इकट्ठे कर लिए थे कि जर्मनी के लिए एक हवाई जहाज़ की टिकट और एक ट्रांज़िट वीज़ा ख़रीद सकूं. मेरे पास बेरोज़गारी भत्ते के भी पैसे थे.

मैंने अपनी बहन के साथ जर्मनी की फ्लाइट ली. वह पहली बार था जब मैं हवाई जहाज़ में बैठी थी. वो एक ग़ज़ब का अनुभव था. मैं ख़ुश थी, डरी हुई थी बल्कि मैं सबकुछ एक साथ महसूस कर रही थी.

जब मेरे पिता को पता चला कि हम दोनों ने घर छोड़ दिया है तो उन्होंने पुलिस बुलाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

और जैसे कि मैंने गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर उनका फोन नंबर बदल दिया था तो जब अधिकारी उन्हें फोन करते तो वो मेरे पास आता था.

जब हम जर्मनी में उतरे तो मुझे पुलिस की तरफ़ से एक मैसेज भी आया जो दरअसल मेरे पिता के लिए था.

Wednesday, January 9, 2019

हार्दिक पंड्या ने महिलाओं के ख़िलाफ़ अपने बयानों पर मांगी माफ़ी: प्रेस रिव्यू

टेलीविज़न के एक चर्चित शो 'कॉफ़ी विद करन' में एक के बाद कई विवादित टिप्पणियों के चलते आलोचनाओं में घिरे टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने माफ़ी मांगी है.

नवभारत टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार पंड्या ने कहा कि इसके ज़रिए वह न तो किसी को दुख और न ही किसी का अपमान करना चाहते थे. अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो वह माफ़ी मांगते है.

इससे पहले इस शो में हार्दिक पंड्या की महिलाओं पर की गई विवादित टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें नारी-विरोधी भी कहा गया था.

इस शो में पहली बार किसी क्रिकेटर ने हिस्सा लिया था. हार्दिक पंड्या के अलावा केएल राहुल भी इस शो का हिस्सा बने थे. सोशल मीडिया पर भारी आलोचनाओं के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पंड्या और राहुल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

पंड्या ने अपना माफ़ीनामा ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे शो के फॉर्मेट की वजह से भावनाओं में बह गए थे.

आलोक वर्मा ने सभी ट्रांसफ़र पर रोक लगाई

हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित ख़बर के अनुसार आलोक वर्मा ने दोबारा सीबीआई निदेशक का पद संभालते ही बिना वक़्त गंवाए अपनी छुट्टी के दौरान हुए तमाम ट्रांसफ़र आदेशों को निरस्त कर दिया है.

इसके अलावा ख़बर में बताया गया है कि आलोक वर्मा के बारे में विचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति ने बैठक की लेकिन वह बेनतीजा रही. अब यह समिति गुरुवार को फिर बैठक करेगी.

आठवीं कक्षा तक हिंदी अनिवार्य
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार देश के सभी स्कूलों में आठवीं क्लास तक हिंदी अनिवार्य होगी. देश की नई शिक्षा नीति के लिए बनाई गई नौ सदस्यीय के कस्तूरीरंगन समिति की तरफ़ से यह बात रखी गई है.

ख़बर के अनुसार पूरे देश में विज्ञान और गणित के लिए समान पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा इसके अलावा आदिवासी बोलियों को देवनागरी लिपि में तैयार किया जाएगा. अख़बार के मुताबिक़ इस समिति ने अपनी रिपोर्ट पिछले महीने मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय को पिछले महीने सौंप दी.

दिल्ली में हर दिन पांच बलात्कार
दिल्ली पुलिस ने अपनी सालाना रिपोर्ट पेश की है. हिंदुस्तान अखबार के प्रकाशित समाचार के अनुसार राजधानी दिल्ली में दुष्कर्म के 97.50 प्रतिशत मामलों में अभियुक्त परिचित ही होते हैं.

साल 2018 में 2043 दुष्कर्म की वारदातों में से 1992 मामलो में पुलिस ने पीड़िता के रिश्तेदार, पड़ोसी, स्टाफ, परिजनों के दोस्त और लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार किया.

इसके अलावा अपहरण के मामलों में पिछले साल की तुलना में 35.71 फीसदी की वृद्धि हुई. हालांकि दुष्कर्म के मामलों में 0.78 फीसदी की कमी दर्ज की गई.

Wednesday, January 2, 2019

जब अचरेकर सर के एक तमाचे ने सचिन को बदल डाला

सचिन तेंदुलकर ने जब दिसंबर, 2013 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था तो मैच के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कोच रमाकांत अचरेकर को कुछ यूं याद किया था, "11 साल का था, तब मेरा करियर शुरू हुआ था. मैं अचरेकर सर को स्टैंड में देखकर बहुत खुश हूं. मैं उनके स्कूटर पर बैठकर दिन में दो मैच खेलने जाता था."

"सर मुझे स्कूटर में ले जाते थे ताकि मैं मैच मिस नहीं कर सकूं. आज जब माहौल थोड़ा हल्का है तो मैं बताना चाहता हूं सर ने मुझे कभी नहीं कहा- वेल प्लेड, क्योंकि वे कभी नहीं चाहते थे कि मैं थोड़ा भी लापरवाह हो जाऊं. लेकिन सर अब आप ऐसा कह सकते हैं क्योंकि मैं अब क्रिकेट नहीं खेल रहा हूं."

200 टेस्ट और 463 वनडे में क़रीब 35 हज़ार रन और सौ शतक जमाने वाले क्रिकेटर की इन बातों से शायद आपको अंदाज़ा हो रहा होगा कि रमाकांत अचरेकर क्या आदमी रहे होंगे. लेकिन अंदाज़ा लगाने से पहले उस दौरान रमाकांत अचरेकर क्या कर रहे थे, ये जान लीजिए.

तब रमाकांत अचरेकर बीमार थे और कुछ सालों से टीवी पर भी क्रिकेट नहीं देख पा रहे थे. टीवी सेट के सामने भी वे नहीं बैठ पाते थे. बोलने में तकलीफ़ थी. लेकिन घर वालों को मालूम था कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन जब आख़िरी बार टेस्ट खेलने उतरेंगे तो ये अचरेकर के लिए बहुत भावुक पल होने वाला है, लिहाजा उनकी बेटी कल्पना मुरकर को ये मालूम था कि पिता जी को स्टेडियम लेकर जाना ही होगा.

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के मैदान पर देखने के लिए अचरेकर पहली बार स्टेडियम में गए थे. वह भी तब, जब वे उनके संन्यास के फ़ैसले से नाराज़ थे. उन्होंने तब मुझसे फ़ोन पर हुई बातचीत में कहा था, धक्का लगा. अचरेकर की बेटी के मुताबिक पिताजी को लगता था कि सचिन तेंदुलकर अभी कुछ साल और खेल सकते थे.

बहरहाल, बात उस मुलाक़ात की, जिसके कारण क्रिकेट के आसमान पर सचिन तेंदुलकर जैसा सितारा छा गया. ये मुलाक़ात हुई थी रमाकांत अचरेकर और 11 साल के सचिन तेंदुलकर की. इस मुलाकात का ख़ूबसूरत ज़िक्र सचिन तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माय वे' में किया है.

उन्होंने लिखा है कि उनके भाई अजीत तेंदुलकर उन्हें अचरेकर सर के पास शिवाजी पार्क में ले गए थे, जहां अंडर-15 समर कैंप के लिए ट्रायल लगा हुआ था. कोई भी बच्चा नेट्स पर प्रैक्टिस कर सकता था, जिसे देखने के बाद ही अचरेकर तय करते थे कि उस बच्चे को कैंप में लेना है या नहीं.

सचिन ने अपने अनुभव के बारे में लिखा है, "मैंने इससे पहले नेट्स में कभी बल्लेबाज़ी नहीं की थी. आस-पास बहुत सारे लोग भी जमा थे. जब मुझे बल्लेबाज़ी करने को कहा गया तब मैं बिलकुल कंफर्टेबल नहीं था. सर बहुत गंभीरता से देख रहे थे और मैं कोई प्रभाव नहीं डाल पाया था. मेरी बल्लेबाज़ी ख़त्म होने के बाद सर ने अजीत को बगल में बुलाकर कहा था मैं कैंप के लिए बहुत छोटा हूं, मुझे बाद में लेकर आना चाहिए."